सीएम खट्टर ने दिए संकेत (Alliance)
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश की नई-नवेली राजनैतिक पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) (Alliance) हरियाणा में भागीदारी में ही सही, लेकिन सत्ता का स्वाद चख रही है। वहीं लोगों से मिल रहे समर्थन को देखते हुए जेजेपी अपने विस्तार में जुट गई है और दिल्ली विधानसभा चुनावों में कूदने की तैयारी कर ली है। जेजेपी के अग्रेसिव स्टेप्स को भांपते हुए बीजेपी के साथ दिल्ली में दोनों का गठबंधन हो सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के संकेत दिये हैं। कल भी जेजेपी की तरफ से दुष्यंत चौटाला की बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी।
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि जेजेपी के नेताओं की कल केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात हुई है। उम्मीद है दोनों पार्टियां दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ेंगी। दिल्ली में दोनों पार्टियों के गठबंधन का कोई ना कोई रास्ता जरुर निकलेगा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सत्ता बीजेपी हासिल करे और उसमें जजपा का सहयोग रहेगा, ऐसा मेरा मानना है।
जेजेपी ने अजय चौटाला पर छोड़ा फैसला
इस बाबत जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने साफ कर दिया था कि बीजेपी के साथ उनके गठबंधन के रास्ते खुले हैं लेकिन इसका अंतिम फैसला पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला करेंगे।
जेजेपी माँग रही 20 सीटें, बीजेपी करेगी 5 आफर
- सूत्रों का मानना है कि बीजेपी यदि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी के साथ गठबंधन करती है ।
- तो ज्यादा से ज्यादा पाँच सीटें ही जेजेपी को आफर होंगी।
- वहीं जेजेपी कम से कम 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी है।
- देखना यह होगा कि यह गठबंधन कितनी सीटों पर तय होगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।