गृह मंत्री अनिल विज से मिले जजपा के बागी विधायक गौतम

MLA Gautam

कहा-इंसान गलतियों का पुतला और मुझसे भी गलती हुई | MLA Gautam

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। जननायक जनता पार्टी के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे पार्टी के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम वीरवार को प्रदेश भाजपा के बड़े नेता और मौजूदा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के दौरान वहां मौजूद पत्रकारों से बतियाते गौतम ने कहा कि इंसान से गलतियां हो जाती हैं और उन्होंने तो पूरा जीवन गलतियां ही की हैं।

बता दें कि गत दिनों हिसार में फिर से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने हिसार में पत्रकार द्वारा पूछे सवाल के जवाब में कहा कि हमारे बिना इनके (दुष्यंत एवं उनके परिवार) पास था क्या? वहीं उन्होंने कहा कि मैं किसी के पास टिकट मांगने के लिए नहीं गया था, घर आकर जबरदस्ती मुझे टिकट दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैं पार्टी छोडूंगा उसी दिन विधायक पद से भी इस्तीफा दे दूंगा।

चंडीढ़ में चुप रहते हैं गौतम | MLA Gautam

अक्सर यह देखा गया है कि हिसार-नारनौंद आदि हलकों में रामकुमार गौतम पार्टी नेताओं के खिलाफ खुलकर बोलते हैं। लेकिन इस मुद्दे के बाद जब भी वे चंडीगढ़ आए हैं तो यहां वे पत्रकारों के सवालों को टालते दिखे हैं। चंडीगढ़ के पत्रकार अक्सर उनसे सवाल पूछते हैं कि आप हलकों में खुलकर बोलते हैं तो यहां क्यों नहीं। ऐसे में गौतम चुप्पी धार जाते हैं और वहां से निकलने की कोशिश करते हैं।

विज के साथ मुलाकात के मायने? | MLA Gautam

गौतम की विज के साथ हुई बंद कमरे में मुलाकात के कई मायने निकाल कर देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मंत्री पद न मिलने से खफा गौतम अब कोई और रास्ता ढूंढ रहे हैं। ताकि वे अपनी राजनैतिक साख बचाए रख सकें। वहीं विज का भी साफ तौर पर यह कहना कि गौतम काफी वरिष्ठ हैं और उनके नजदीकी भी हैं। हालांकि विज ने यह भी खुलासा किया कि जब वे निर्दलीय चुनाव लड़ते थे तो बीजेपी में जाने के लिए रामकुमार गौतम ही सबसे ज्यादा जोर लगाया करते थे। बता दें कि रामकुमार गौतम भी पहले भाजपा के विधायक थे, लेकिन वे नाराज होकर पार्टी छोड़ गए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।