JJP leader Shot Dead: हरियाणा के पानीपत से आ रही ब्रेकिंग न्यूज़! इस जेजेपी नेता को गोली मार उतरा मौत के घाट

Panipat News
JJP leader Shot Dead: हरियाणा के पानीपत से आ रही ब्रेकिंग न्यूज़! इस जेजेपी नेता को गोली मार उतरा मौत के घाट

JJP leader Shot Dead: पानीपत। इस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा के पानीपत से आई है। बीती देर रात्रि यानि शुक्रवार को पानीपत से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हमलावर ने उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग करके इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद से हमलावर फरार है। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। Panipat News

चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग | Panipat News

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात एक हमलावर ने जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना, उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे जेजेपी नेता की मौत हो गई। वहीं, अन्य दोनों लोग घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने वाले हमलावर की पहचान जागसी गांव निवासी रणबीर के रूप में हुई है। घटना के बाद से हमलावर फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बता दे कि रविंद्र मिन्ना मूल रूप से जागसी गांव के रहने वाले थे, लेकिन वह शहर के विकास नगर में रह रहे थे। हरियाणा में साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें पानीपत शहर से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया था। Panipat News

सरसा पुलिस की 50 वर्षों के बाद पहली इतनी बड़ी कामयाबी! 25 करोड़ की हेरोइन सहित दो धरे