JJP Candidate’s Attacked : जेजेपी प्रत्याशी के काफिले पर ईंटों से हमला!

Haryana News

JJP Candidate’s Attacked : जींद Jind (सच कहूँ न्यूज)। जींद जिले के उचाना उपमंडल के गांव रोजखेड़ा में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंची जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला (JJP Candidate Naina Chautala) के काफिले पर विरोध करने वाले कुछ लोगों ने हमला किया। काफिले पर ईंट, पत्थर तक चलाए गए। नैना चौटाला की एस्कोर्ट की गाड़ी के शीशे पर लगी ईंट से शीशा तक टूट गया। इसी दौरान दौरे के जो गांव थे उनका कार्यक्रम रद्द करके नैना चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ रजबाहा रोड स्थिति जेजेपी कार्यालय पहुंची। यहां से एसपी जींद से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी दी गई। डीएसपी नवीन कुमार भी मामले की जानकारी मिलने के बाद जेजेपी कार्यालय पहुंचे। नैना चौटाला का विरोध करने वालों को जेजेपी कार्यकतार्ओं ने रोकने की कोशिश की तो आपस में झड़प हो गई। Haryana News

घोघड़िया में पहले हुआ विरोध

नैना चौटाला का काफिला घोघड़िया गांव पहुंचा तो यहां पर उनका विरोध कुछ किसानों द्वारा किया गया। यहां से बिना सभा को संबोधित किए नैना चौटाला को वापस लौटना पड़ा। यहां से वो अगले गांव रोजखेड़ा के लिए निकली तो रोजखेड़ा पहुंचने के बाद लोगों ने नैना चौटाला का विरोध शुरू कर दिया। Haryana News

नैना चौटाला ने पूरे मामले की जानकारी दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को फोन के माध्यम से दी। दुष्यंत चौटाला अपने अन्य कार्यक्रम स्थगित कर जेजेपी कार्यालय पहुंचे। काफिले पर हमला करने वालों की वीडियो रिकोर्डिंग इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कर ली गई। जो-जो लोग विरोध करने के लिए रोजखेड़ा में आए थे उनकी पहचान कार्यकर्ताओं द्वारा वीडियो रिकोर्डिंग से करके जानकारी पुलिस को दी। Haryana News

हमलावर कांग्रेसी: दुष्यंत | Haryana News

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस मामले में जजपा नेताओं को सुरक्षा दिये जाने की मांग की। पूर्व जेजेपी इस प्रकार के हमलों से डरने वाली नहीं है। उन्होंने इस मामले में उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की। जजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पूर्व उपमुख्यमंत्री जजपा कार्यालय में पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम जाना। दुष्यंत चौटाला ने राज्य सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर हिसार के निवर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी इस हमले की निंदा की है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘हाई कोर्ट’ का बड़ा फैसला!