एक महीने की अल्पावधि में ही निवेशक हुए मालामाल
नई दिल्ली। JITF Infralogistics Share Price रिटर्न के मामले में जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर निवेशकों को मुनाफा देने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं वहीं केवल एक महीने में चार छोटी कंपनियों के शेयरों ने बड़ी कंपनियों को पछाड़ कर रख दिया है। इन छोटी कंपनियों के शेयर एक महीने की समयावधि में 115 से 174 फीसदी तक का रिटर्न दे चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वो शेयर हैं, जिनकी हम बात कर रहे हैं… स्मॉल कैप स्टॉक्स JITF Infralogistics, ब्राइटकॉप ग्रुप, स्वराज शूटिंग और सर्वोटेक पावर सिस्टम। Stock Market Today
JITF Infralogistics के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में यह स्टॉक 147.30 रुपये के उछाल के साथ 403.75 रुपये पर पहुंच गया है। इस अल्प अवधि में इसने 174.10 फीसदी की लम्बी छलांग लगाई है। इस अल्प अवधि के दौरान इसका शेयर न्यूनतम 144.75 रुपये और उच्चतम 403.75 रुपये के शिखर पर रहा। अगर उछाल की बात करें तो लगातार पिछले 5 दिनों के 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ 21 फीसदी उछाल से 423.90 रुपये पर पहुंच गया है। एक माह में JITF Infralogistics के शेयर ने 174 फीसदी से अधिक की उड़ान भरी है। यह शेयर 6 माह में 301 फीसदी तथा 1 वर्ष में 263 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर चुका है। Stock Market Today
बात करें ब्राइटकाम ग्रुप की तो यह भी अपने निवेशकों को पिछले एक महीने में ज्यादा मुनाफा देकर मालामाल करने में कामयाब रहा। इसने भी इस अल्पावधि में 123.65 फीसदी की उड़ान भरी और 14.80 रुपये से बढ़कर 18.30 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद आता है स्वराज शूटिंग। इस शेयर ने भी एक महीने की समयावधि में 119.97 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज करके अपने निवेशकों को डबल मुनाफा दिया है। Stock Market Today
एक महीने में यह 32.55 रुपये से बढ़कर 71.60 रुपये के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है। ब्राइटकॉम गु्रप के शेयर तो आज भी अपर सर्किट पर लगे हैं। आज भी यह शेयर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 34.75 रुपये के शिखर पर पहुंच गया है। इस शेयर ने पिछले एक महीने में 124 फीसदी की उच्चतम छलांग के साथ शिखर पर है। Stock Market Today
अब बात आती है चौथे शेयर सवोर्टेक पावर की। इस शेयर ने भी अपने निवेशकों का पैसा एक ही महीने में ही दोगुने से भी अधिक कर दिया है। इस अल्पावधि में यह 88.90 रुपये से बढ़कर 191.70 रुपये के शिखर पर पहुंच गया है। इस समयावधि में इसने 115.64 फीसदी की छलांग लगाई है। Stock Market Today
नोट : इस लेख में विभिन्न विश्लेषकों के विचार हैं। सच कहूँ इन विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। निवेशकों को सच कहूँ की तरफ से एक मशविरा है कि वो कोई भी निवेश करने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल अवश्य कर लें।