हाफ मैराथन में जिन्द्र पाल काका इन्सां बने चैम्पियन

Bathinda News
Bathinda News: जिन्द्र पाल काका इन्सां को सम्मानित करते हलका विधायक जगरूप सिंह गिल व गुरप्रेम सिंह लहरी।

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Half Marathon: मालवा रनर्स द्वारा जिन्दल हार्ट व आईवीएफ द् ग्रेट बठिंडा हाफ मैराथन करवाई गई। खिलाड़ियों को डिप्टी कशिनर बठिंडा शौकत अहमद परे, एडीसी पूनम सिंह, पूर्व विधायक सरूप चन्द सिंगला, डॉ. राजेश जिन्दल, डॉ. रजनी जिन्दल, स्वामी उमेशानन्द व अरिजीत गोयल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। मैराथन की समाप्ति उपरांत हलका विधायक बठिंडा शहरी जगरूप सिंह गिल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। Bathinda News

इस मौके करवाए गए मुकाबलों में 60 साल से ऊपर आयु वर्ग में जिन्द्र पाल काका इन्सां (पक्के वाले) ने पहला स्थान प्राप्त किया। 35 से 45 साल आयु वर्ग (पुरूष) में अवध नारायण यादव ने पहला, गुरजंट सिंह ने दूसरा व पी सेलवम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 45 से 60 साल में सन्नी गिल ने पहला, फरिसकी ग्रेवाल ने दूसरा व डॉ. रविन्दर सिंह आहलूवालिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 45 से 60 साल आयु वर्ग (महिलाओं) में हरदेव कौर पहला स्थान हासिल किया। 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में लता अलीम चन्दनी पहले स्थान पर रही। Bathinda News

पूज्य गुरु जी को दिया जीत का श्रेय | Bathinda News

60 साल से ऊपर आयु वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले ब्लॉक बठिंडा के एरिया भट्टी रोड के सेवादार जिन्द्र पाल काका इन्सां (पक्के वाले) ने कहा कि 60 साल से ऊपर आयु वर्ग मे दौड़ कर जो गोल्ड मैडल हासिल किया है, उसका श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को जाता है, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए वह इन्सानियत की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए उन्होंने कभी भी अपनी बड़ी आयु होने पर बुजुर्ग महसूस नहीं किया और हमेशा ही अपने आप को शारीरिक तौर पर फिट रखा है। उन्होंने बताया कि वह लगातार दौड़ में हिस्सा लेते रहते हैं और आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Haryana Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में भाजपा की नायाब जीत, भारतीय जनता पार्टी ने लगाई विजयी हैट्रिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here