9 लाख 70 हज़ार रुपये का वसूला जुर्माना
जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind Police: जींद पुलिस ने एक अनोखी और सख्त कार्रवाई करते हुए ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली 54 बुलेट बाइकों के साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचल दिया। ये बाइकें शहर में मॉडिफाइड साइलेंसरों से पटाखों जैसी तेज़ आवाज़ निकाल रही थीं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। इन बाइकों को पहले इम्पाउंड किया गया था, और अब इनके साइलेंसरों को नष्ट कर दिया गया है। अब तक 54 बुलेट बाइकों को इम्पाउंड किया जा चुका है। इन पर कुल 9 लाख 70 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। Jind News
इस कदम का मकसद शहर में शांति बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को कम करना है। पुलिस का कहना है कि मॉडिफाइड साइलेंसरों से निकलने वाली तेज़ आवाज़ें न सिर्फ़ लोगों के लिए परेशानी का सबब हैं, बल्कि ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन करती हैं।
क्या कहते है यातायात प्रभारी | Jind News
थाना यातायात प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने जीन्द शहर व उसके आस पास से बुलेट मोटरसाइकिल के करीब 54 परिवर्तित साइलेंसर को रोड रोलर की सहायता से तोडे गये। पहले इन मोटरसाईकिलों का चालान करके उन्हें जब्त किया गया जब चालान भरकर वाहन मालिक मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए आए तो उन्हे पहले मोटरसाइकिल के साइलेंसर को बदल कर कंपनी द्वारा बनाया गया साइलेंसर लगाने के लिए बोला उसके बाद उनकी मोटरसाईकिल को मालिक के हवाले किया गया। पुलिस ने इन चालानों से करीब 9 लाख 7 हजार रुपये राजस्व कोष में जमा करवाए। इसके अलावा नरवाना व सफीदों ब्लाक में भी 50 से अधीक बुलेट मोटरसाईकिलों को जब्त किया गया है। जिनके साइलेंसर को भी जल्द ही नष्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– रिश्वत लेने के आरोप में होम्योपैथिक डॉक्टर गिरफ्तार