युवाओं को नशों से बचाने में कारगर सिद्ध हो रही फ्रीडम फिटनेस जिम

Jim Getting Proven.  Save Youth, Drugs, Punjab

100 के करीब युवाओं ने ज्वाईन की है जिम

फिरोजपुर/गुरूहरसहाए। पंजाब को नशा रहित करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा युवाआें को खेलों व जिम्मों के साथ जुड़ने का न्योता दिया जा रहा है। यह जिमे युवा पीढ़ी को नशों से बचाने के लिए कारगर भी साबित होने लगी हैं। नशों से दूर रहने व कई युवक नशों से किनारा करने के लिए जिम ज्वाईन कर रहे हैं। इस संबंधी फ्रीडम फिटनेस जोन जिम गोलू का मोड़ के जिम ट्रेनर देश राज व वरिन्दर कुमार ने बताया कि हमारी जिम में 100 के करीब युवाओं ने जिम ज्वाईन किया है।

जिम ज्वाईन करने के नशों से दूर हो रहे युवा : जिम ट्रेनर

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह चले नशे विरोधी अभियान के बाद बड़ी संख्या युवा जिम ज्वाईन करने के लिए हमारे के साथ संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ युवा जो नशे करते थे, जिम ज्वाईन करने ेके बाद वह नशों से दूर होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिम नशों की दल -दल में धंस चुके युवाओं को बाहर निकालने में अपना बनता योगदान तो डाल रही हैं व वहां साथ-साथ युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए कारगर भी साबित हो रही हैं।

जिम ट्रेनर ने कहा कि हमारी जिम में गरीब परिवारों के साथ सबंधित कई युवाओं को मुफ़्त कसरत करवाई जाती है, जिससे वह नशों से दूर एक अच्छे समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकें ।

युवाओं को नशों से बचाने के लिए पूरे पंजाब में बांटी जाएंगी जिंम मशीनें : संधू

इस संबंधी जब पंजाब के कैबिनेट मंत्री खेल व युवक सेवाएं राणा गुरमीत सिंह सोढी के निजी सचिव नसीब सिंह संधू के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि युवाआें को नशों की दल दल से बचाने के लिए पूरे पंजाब में खेल और जिंमों का सामान बांटा जाएगा, जिससे युवा खेल और शारीरिक पक्ष से मजबूत हो सकें उन्होंने कहा कि हम अपने हलके विभिन्न गांवों में युवाआें से मुलाकात कर रहे हैं उनको नशों के बुरे प्रभावों प्रति सूचेत किया जा रहा है व बहुत जल्द गांवों को जिंमें उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें