Jhunjhunu Road Accident : झुंझुनू (एजेंसी)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के थली गांव में सोमवार को एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद बेकाबू स्कॉर्पियो मिनी बस से टकरा गई, जिससे पांच व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 20 लोग घायल हो गये। मृतकों में बाइक सवार युवक, स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग और मिनी बस चालक शामिल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। Jhunjhunu News
जानकारी के अनुसार कार सवार करणवीर (25) सेना में जवान था और जबलपुर में पदस्थ था। वह रविवार को ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने गांव हमीरवास आया हुआ था। वह स्कॉर्पियो में हमीरवास से सिंघाना की तरफ जा रहा था। इस दौरान झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के थली गांव में उसकी स्कॉर्पियो एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद सिंघाना से बुहाना जा रही सवारियों से भरी मिनी बस से टकरा गई। Jhunjhunu News
हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 20 लोग घायल हो गये। मृतकों की पहचान स्कॉर्पियो सवार करणवीर, रिंकू निवासी हमीरवास और कर्णवीर के भांजे राहुल, बाइक सवार सुरेश निवासी शोभाराम की ढाणी सेफरागुवार (खेतड़ी) और मिनी बस चालक हनुमान (45) निवासी मानपुरा (सिंघाना) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गये। कार पूरी तरह से पिचक गई। बस के शीशे टूट गये और चालक की लाश सामने का कांच तोड़ते हुए डैशबोर्ड पर लटक गई। टक्कर के बाद कई लोग सड़क पर उछलकर गिर गए। घायलों को लोडिंग वाहनों और एंबुलेस से सिंघाना हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। Jhunjhunu News
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की मौत, दो घायल