सीएम भजनलाल शर्मा ने किया सम्मानित
झुंझुनूं। महिला अधिकारिता विभाग की पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (सर्वाधिक ऋण आवेदन एवं राशि स्वीकृत करने वाले जिलाधिकारी) के लिए झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया। Jhunjhunu News
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री एवं महिला अधिकारिता विभाग की मंत्री दिया कुमारी के साथ साथ राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार तथा जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के साथ ही राज्य स्तरीय समारोह में महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनूं के उप निदेशक विप्लव न्यौला, अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल प्रसाद एवं बीआरकेजीबी बैंक के शेर सिंह को भी सम्मानित किया गया। Jhunjhunu News
Lado Protsahan Yojana: मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को दी बड़ी सौगात!