-
40 संगीन मामले दर्ज, पिस्तौल-जिंदा कारतूस बरामद
रेवाड़ी(सच कहूँ न्यूज)। 2 माह की फरारी के बाद रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा झोटा गैंग का सरगना राजकुमार उर्फ झोटा अब 3 दिन के पुलिस रिमांड पर है। बुधवार को कोर्ट में पेश करके उसे रिमांड पर लिया गया। 2 अगस्त को गिरफ्तारी के दौरान झोटा से एक पिस्तौल व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। अब रिमांड के दौरान झोटा से पुलिस उसकी गैंग से जुड़े अहम राज खुलवाएगी। अपराध की दुनिया का बादशाह बनने का ख्वाब बुनने वाले शहर के मोहल्ला संघी का बास निवासी राजकुमार उर्फ झोटा ने वर्ष 2006 में क्राइम की राह पकड़ी। शुरूआत में चोरी, स्नैचिंग जैसे मामले दर्ज हुए और फिर वह धीरे-धीरे उसने बड़ी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। 2010 में उसने अपनी गैंग बना ली, जिसमें कुछ शॉर्प शूटर्स भी शामिल किए। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, झोटा पर 40 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं।