झारखंड में एक परिवार के 6 सदस्यों के शव मिले

Jharkhand: 6 Persons family found dead

मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। Jharkhand: 6 Persons family found dead

हजारीबाग (झारखंड)।

खजांची तालाब के पास रविवार सुबह एक फ्लैट से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की संदिग्ध अवस्था में लाशे बरामद हुई। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं जाकि 8 और 10 साल के है दोनों। पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे से तीन लिफाफे मिले हैं, जिन पर भारी कर्ज और बदनामी के डर से जान देने की बात लिखी है। हालांकि, एक ही परिवार के सभी सदस्यों (मृतकों) की पहचान महावीर महेश्वरी (70), उनकी पत्नी किरण देवी (65), बेटा नरेश अग्रवाल (40), उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल (38), नरेश का बेटा अमन (10) और बेटी अन्वी (8) के रूप में की हुई है। महावीर और उनकी पत्नी का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला, जबकि बहू का शव बिस्तर पर पड़ा था। अंदाजन अन्वी को जहर दिए जाने का शक है। और उनके छोटे बेटे अमन का गला रेत कर हत्या की गई है। इस दौरान छानबीन में पुलिस को नरेश का शव अपार्टमेंट के नीचे मिला। इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद उनकी लाश के पास खून नहीं मिला। फंदे से लटके महावीर के पैर भी बिस्तर को छू रहे थे, ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।

मार्केट में नरेश के 50 लाख रुपए फंसे थे Jharkhand: 6 Persons family found dead

सुबह अपार्टमेंट के नीचे जब नरेश की लाश मिली तो अपार्टमेंट के लोगों के होश खामोश थे। मौके पर मौजूद लोग बिना वक्त गवाए नरेश के फ्लैट में पहुंचे, फ्लैट में पहुंचने पर लोगो ने देखा की उनके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है। जैसे लोग फ्लैट के अंदर गए तो अंदर का ये भयानक नजारा देख कर सभी लोग सन्न रह गए। जब वे लोगउन्होंने देखा के फ्लैट में पांच लोगों के शव नजर आए। देवेश ने बताया कि नरेश के करीब 50 लाख रुपए मार्केट में फंसे थे, जो वापस नहीं मिल रहे थे। लिहाजा, उन पर काफी कर्ज हो गया था। जिसके चलते शायद उन्हों ये कदम उठाया हो।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।