वीसी में मुख्य सचिव एवं डीजी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर जिला मुख्यालय पर हरियाणा ( Geeta Festival) सरकार की ओर से दिसंबर माह के पहले सप्ताह में अंतरराष्टÑीय गीता महोत्सव 2019 गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। यह जानकारी कार्यवाहक उपायुक्त जगनिवास ने दी। वे शुक्रवार को मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो द्वारा ली गई विडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दे रहे थे। महानिदेशक सरो ने अंतरराष्टÑीय गीता होत्सव के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शैड्यूल के तहत कार्यक्रम का आयोजन होगा
- कार्यवाहक उपायुक्त जगनिवास ने बताया
- जिला मुख्यालय पर शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में गीतापुरम के रूप में परिसर को सजाया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के थीम के साथ तीन दिन तक
- निर्धारित शैड्यूल के तहत कार्यक्रम का आयोजन होगा
- जिसमें जिलावासी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे।
-शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम परिसर सहित सार्वजनिक स्थलों पर गीता महोत्सव से संबंधित प्रचार सामग्री सहित प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को गीता महोत्सव का न्यौता दिया जा रहा है।
महोत्सव को भव्य तरीके से मनाया जाएगा
उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में गीता महोत्सव 2019 को हर वर्ष की भांति इस बार भी गरिमामय ढंग से मनाने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और सभी विभागों के साथ मिलकर महोत्सव को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ तरुण कुमार पावरिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण कुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. इंद्र सिंह, एआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।