झज्जर की छात्रा शगुन को मिला ‘नारी गौरव’ सम्मान

Jhajjar student Shagun gets 'Nari Gaurav' award

स्वरचित कविता की बेहतरीन प्रस्तुति पर राष्ट्रीय कवयित्री मंच ने दिया सम्मान

  • देशव्यापी प्रतियोगिता में टॉप 10 में लहराया परचम
झज्जर(सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय कवयित्री मंच, पश्चिम बंगाल द्वारा “नारी समानता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित ऑनलाइन वीडियो काव्य पाठ प्रतियोगिता में झज्जर की एक छात्रा ने परचम लहराया है । अपनी स्वरचित कविता का पाठ कर भट्टी गेट निवासी मास्टर सुनील कौशिक की पुत्री शगुन कौशिक ने भव्य काव्य पाठ कर नारी गौरव सम्मान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 55 कवयित्रिओं ने बढ़ भाग लिया, जिसमे शगुन ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई। इस प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में मुख्य अतिथि के तौर पर देश विख्यात कवयित्री मालविका हरिओम लखनऊ, आयोजक मंच की मुख्य सलाहकर और मध्य प्रदेश की वीर रस कवयित्री आरती अक्षय गोस्वामी सह मंच की पश्चिम बंगाल की कवयित्री, पृथा रॉय जायसवाल शामिल रही। जायसवाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय कवयित्री मंच द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाते हैं जिनमे घरों के चौके बर्तनों में छुपी महिलाओं की विलक्षण प्रतिभा को उभारने का प्रयास किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।