एसपी ने किए आमजन के साथ अदब से पेश आने के निर्देश | Jhajjar police
झज्जर(सच कहूँ/संजय भाटिया)। पुलिस व आमजन के बीच सम्मान एवं सौहार्द पूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने तथा आमजन के साथ बेहतर तालमेल के उद्देश्य से एक विशेष अभियान ऑपरेशन श्रीमान का शुभारंभ किया गया है। मंगलवार को पुलिस लाइन झज्जर (Jhajjar police) में आयोजित विशेष कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज नैन आईपीएस द्वारा जिला के सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियों, अनुसंधानकर्ताओं व अन्य पुलिस कर्मचारियों को विशेष रूप से आमजन के साथ सम्मान पूर्वक पेश आने बारे दिशानिर्देश किए गए।
एसपी पंकज नैन के दिशा निर्देश अनुसार भविष्य में झज्जर पुलिस के सभी जवान विशेष अभियान के तहत श्रीमान का उच्चारण करके आमजन से सम्मान पूर्वक व्यवहार करेंगे। हरियाणा सरकार एवं पुलिस महानिदेशक हरियाणा बलजीत सिंह संधू के आदेशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन श्रीमान चला गया है।
कार्यशाला के दौरान एसपी पंकज नैन द्वारा जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने बारे दिशा निर्देश किए गए। थाना चौकियों व सार्वजनिक स्थानों पर आम पब्लिक से अभद्रता ना करने के सम्बन्ध में डीजीपी बीएस संधू के आदेशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए जिला में आॅपरेशन श्रीमान की शुरुआत की गई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें