पूर्व मंत्री की पत्नी के लॉकर से एक करोड़ के गहने गायब

gold

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के लॉकर से एक करोड़ से अधिक के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। बालेंदु शुक्ला के मुताबिक, गहने काफी समय पहले चोरी हुए हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अब पता चला है। वहीं बैंक मैनेजर इस मामले से पल्ला झाड़ रहा है। पूर्व मंत्री ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दी है। बता दें कि बालेंदु शुक्ला मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और एक समय माधवराव सिंधिया के खास खास माने जाते थे। उनकी पत्नी का स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में लॉकर है, जिसमें से ये गहने चोरी होने का आरोप लगाया गया है।

बालेंदु शुक्ला कहते हैं कि उन्होंने फरवरी 2020 में गहने चेक किए थे। उसके बाद कोरोना महामारी के चलते सब बंद था। उन्होंने अब जब लॉकर चेक किया तो गहने गायब मिले। पूर्व मंत्री ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की तो बैंक प्रबंधन ने मामले में कोई जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का पता चल जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।