ससुरालियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुराए जेवरात व कीमती सामान

Hanumangarh News
ससुरालियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुराए जेवरात व कीमती सामान

ब्लैकमेल कर ऐंठे रुपए, झूठी शिकायतें कर करवा दिए मुकदमे

हनुमानगढ़। ससुरालियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर जेवरात व कीमती सामान चोरी कर पीहर जाने व ससुरालियों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपए ऐंठने, रुपए देने बंद करने पर झूठी शिकायतें कर मुकदमे करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक महिला ने अपनी पुत्रवधू व उसके पीहर पक्ष के कई लोगों के खिलाफ भादरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सिलोचना (50) पत्नी मोलूराम जाट निवासी किराड़ बड़ा पीएस भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने व उसके पति ने अपने लडक़े सुनील कुमार का विवाह आज से करीब 2 वर्ष पूर्व सारिका पुत्री रूपराम जाट निवासी कुतियाना तहसील नाथूसरी चौपटा, हरियाणा के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से सम्पन्न करवाया था। इस विवाह के साथ ही उसकी पुत्री मोनिका का विवाह सारिका के भाई मनोहर के साथ सम्पन्न हुआ था। चूंकि दोनों शादी अट्टा-सट्टा में होने के कारण शादी में किसी भी प्रकार का दान-दहेज न तो लिया गया और न ही दिया गया था। दोनों ही शादियां बिना किसी दान-दहेज के साधारण तरीके से सम्पन हुई थीं।

सास ने पुत्रवधू व उसके पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

उसकी पुत्री मोनिका अपने पति मनोहर के साथ अपने दाम्पत्य जीवन का निर्वहन कर रही है। उसकी पुत्रवधू सारिका बीएड डिप्लोमाधारी है। विवाह के बाद से ही सारिका की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्होंने उसके सभी खर्च व फीस वहन की। विवाह के बाद से ही सारिका उसके पुत्र सुनील कुमार पर अपने परिवार से अलग होने और बड़े शहर में रहने के लिए अनुचित दबाव बनाने लगी। सारिका काफी उच्छंद व स्वतंत्र विचारों की युवती है जो प्राय: अपने पीहरवालों के बहकावे में आकर आए दिन उनसे लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज व मारपीट करने लगी।

करीब 8 माह पूर्व सारिका उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर घर में रखे सोने-चादी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर अपने पीहर ले गई। उस समय सारिका गर्भवती थी। सारिका ने अक्टूबर 2024 में एक पुत्र परीक्षित को जन्म दिया। वह व उसका परिवार सारिका के पीहर काफी उपहार लेकर गए और सारिका को वापस लाने के लिए पंचायत भी की परन्तु सारिका व उसके पीहर वालों ने सारिका को दो महीने बाद भेजने व चोरी कर ले जाए गए सोने-चांदी के जेवरात वापस लौटाने का आश्वासन दिया।

पीहर वालों के बहकावे में ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने लगी | Hanumangarh News

इस दरम्यान सारिका अपने पीहर वालों के बहकावे में आकर लगातार उसे व उसके लडक़े सुनील कुमार, देवर आदि को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने लगी। ब्लैकमेलिंग जारी रहने पर उसने व उसके पुत्र सुनील कुमार ने सारिका व उसके पीहर वालों को रुपए देने बंद कर दिए। इस पर सारिका ने उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस में झूठी शिकायतें कर विभिन्न मुकदमे करवा दिए। सारिका, उसका भाई मनोहर, पिता रूपराम, चाचा निहालसिंह, राजबाला, मौसी कान्ता, राजकुमार व कृष्ण ज्याणी एक गिरोह का गठन करते हुए उसे व उसके परिवार को लगातार ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और सोने-चांदी के जेवरात भी लौटाने से इन्कार कर दिया।

यह लोग काफी शातिर, बदमाश व हिंसात्मक किस्म के हैं जो किसी भी समय उसे व उसके लडक़े सुनील कुमार के साथ कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। उन्हें इसका अन्देशा है। सारिका के पीहरवाले राजनैतिक रूप से काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं जो हरियाणा प्रांत में अनुचित राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर उन्हें फंसाने पर आमादा हैं। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर उसकी पुत्रवधू व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनुसंधान एएसआई महावीर सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

Waqf Amendment Bill Update: वक्फ संशोधन बिल पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का बड़ा बयान!