जेट एयरवेज को 1,323 करोड़ रुपये का नुकसान

Jet Airways Losses Rs 1,323 Crore

इस मद में उसका खर्च 1,524.17 करोड़ रुपये था

मुंबई (एजेंसी)।

विमान ईंधन की बढ़ी कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी गिरावट से देश की दूसरी सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,323 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 53.50 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफ कमाया था। कंपनी के निदेशक मंडल की आज यहाँ हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गयी। परिणामों के अनुसार 30 जून को समाप्त तिमाही में विमान ईंधन के मद में कंपनी का कुल खर्च 53.03 प्रतिशत बढ़कर 2,332.49 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले साल की समान तिमाही में इस मद में उसका खर्च 1,524.17 करोड़ रुपये था। विमानों तथा इंजनों के किराये, कर्मचारियों के वेतन-भत्तों, पूँजी लागत आदि मदों में भी उसका खर्च बढ़ा है। उसका कुल व्यय 25.24 प्रतिशत बढ़कर 7,389.91 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले साल 30 जून को समाप्त तिमाही में कुल व्यय 5900.42 करोड़ रुपये रहा था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें