गुरुग्राम में अब पुलिस नाकों पर सीमेंट की बजाय टायरों से बने जर्सी बैरियर

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गुरुग्राम पुलिस की नई पहल

  • पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने खेड़की दौला टोल प्लाजा पर किया रंगीन टायर से बने जर्सी बैरियर का उद्घाटन
    संजय कुमार मेहरा

गुरुग्राम। (सच कहूँ न्यूज) सड़कों को आमजन के लिए सुरक्षित बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को खेड़की दौला टोल प्लाजा तथा ब्रिस्टल चौक की जेबरा क्रॉसिंग पर सीमेंट से बने जर्सी बैरियर हटाकर वहां रंगीन टायर से निर्मित बैरियर लगाए गए। इस ऐतिहासिक पहल का पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने अपने कर कमलों से खेड़की दौला टोल प्लाजा पर फायर बैरियर का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें:– नए साल पर 28 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को मिलेंगे ऑनलाइन पीले राशन कार्ड

इस अवसर पर सीपी कला रामचंद्रन ने कहा कि इन रंगीन टायरों को लगाने का उद्देश्य है कि रात्रि के समय कम रोशनी अथवा कोहरे के समय यू-टर्न और डिवाइडर की पहचान करके वहां से गुजरने वाले लोगों को आसानी से हो सके। इससे जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर लोगों को डिवाइडर आदि पहचानने में पहले की अपेक्षा सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का प्रयास है कि गुरुग्राम जिला की सड़कों को लोगों के लिए सुगम व सुरक्षित बनाया जाए।

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला में अलग-अलग स्थानों का सर्वे किया गया। पीएसएल कंपनी ने इस सुरक्षा अभियान में अपना सहयोग देते हुए रंगीन टायर्स उपलब्ध करवाए। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि जिला में ब्लाइंड स्पॉट्स पर काम करते हुए उन्हें वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए सुरक्षित बनाया जाए। इस दौरान खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह, एसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।