जेरेमी लालरिननुंगा ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में जीता स्वर्ण

बर्मिंघम (एजेंसी)। भारत के जेरेमी लालरिननुंगा ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 67 किलोग्राम भारवर्ग में रविवार को नए गेम्स रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत का इन खेलों में यह दूसरा स्वर्ण और कुल पांचवां पदक है। जेरेमी लालरिननुंगा ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 140 किलोग्राम उठाया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 160 किलो वजन उठाकर कुल 300 किलोग्राम का नया गेम्स रिकॉर्ड बनाया।

श्रीहरि सेमीफाइनल में, साजन बाहर

भारत के युवा तैराक श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल में जगह बनायी। श्रीहरि 00:25.52 सेकंड के समय के साथ हीट-6 में दूसरे और कुल आठवें स्थान पर रहे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अंतिम तैराक ने 00:25.86 सेकंड का समय लिया। इससे पहले श्रीहरि 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में भी पहुंचे थे जहां वह सातवें स्थान पर रहे थे। इस बीच, सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 01:58.99 सेकंड के समय के साथ हीट-3 में चौथे स्थान पर रहे। वह सभी तैराकों में नौंवे स्थान पर रहकर फाइनल की रेस से बाहर हो गये।

https://twitter.com/Media_SAI/status/1553682120056246272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1553688315378814976%7Ctwgr%5E7ab9ae236f8dece25bc04525e087d45f841a072e%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fjeremy-lalrinnunga-won-gold-medal-in-weightlifting-for-india-commonwealth-games-2022-2181098

Project1_Layout 1

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।