Suspended: जीवननगर चौकी प्रभारी सस्पेंड

Yamunanagar News
सांकेतिक फोटो

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव केहरवाला में दो दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत मामले में जीवननगर चौकी प्रभारी पृथ्वी सिंह पर गाज गिरी और उन्हें सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है। पृथ्वी सिंह के स्थान पर एएसआई कुलदीप सिंह को चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस मामले में मृतक जोगिंद्र के पिता आद राम की शिकायत पर पुलिस ने करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन पीडि़त परिवार निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े रहे। पीडि़त पक्ष ने सरसा के नागरिक अस्पताल में नारेबाजी करते हुए जीवननगर चौकी प्रभारी की कार्यशैली पर आपत्ति जताई। एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जीवननगर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है और
कुलदीप को चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। Sirsa News

डबवाली की महिलाओं ने दिखाई ‘एक इंसानियत ऐसी भी’!