चार जने गम्भीर घायल, हायर सेंटर रेफर
पल्लू (सच कहूँ न्यूज)। जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में अर्जुनसर मेगा हाइवे पर सोमवार सुबह डीजल से भरी (Jeep Collided with Pickup) पिकअप व जीप में भिड़न्त हो गई। हादसे में जीप सवार एक जने की मौत हो गई जबकि चार जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक व घायल गांव धनियासर के हैं।
हादसा गांव दूधली के पास हुआ। दोपहर को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में पिकअप चालक के खिलाफ पल्लू थाने में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव धनियासर निवासी श्रवण (42) पुत्र भगवानाराम गोदारा जाट, इन्द्राज, महावीर, श्यामदत्त व चेतराम सभी निवासी धनियासर तहसील रावतसर सोमवार सुबह जीप में सवार होकर पल्लू की तरफ जा रहे थे।
जब वे पल्लू-अर्जुनसर मेगा हाइवे पर पल्लू थाना क्षेत्र में स्थित गांव दूधली के पास पहुंचे तो चालक ने तेल भरवाने के लिए जीप को कट मारते हुए अचानक मटोरिया पेट्रोल पम्प की तरफ मोड दिया। तभी सामने से पल्लू की तरफ से आ रही डीजल से भरी पिकअप गाड़ी की जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों वाहन पलट गए। हादसे में जीप में सवार पांचों जनों के गम्भीर चोटें लगी।
पिकअप चालक भाग गया
सूचना पर मौके पर पल्लू थाना प्रभारी अमरसिंह, एएसआई पृथ्वीसिंह पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से पल्लू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। लेकिन तब तक श्रवण जाट की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने इन्द्राज, महावीर, श्यामदत्त व चेतराम को भी हालत नाजुक होने पर बीकानेर रेफर कर दिया। उधर टक्कर लगते ही पिकअप चालक वाहन छोड़ मौके से भाग गया। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। दोपहर को मृतक के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही हुई। पल्लू पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर एक जने की मृत्यु करने के आरोप में भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।