Kota Suicide News: हरियाणा के जेईई अभ्यर्थी ने किया सुसाइड!

Kota Suicide News
सांकेतिक फोटो

जयपुर, (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के कोटा में एक 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के महेंद्रगढ़ का नीरज जाट मंगलवार रात्रि राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी स्थित अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। Kota Suicide News

मामला जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र का होने के कारण छात्रावास मालिक ने नियमित जांच के दौरान शव को देखा और तुरंत पुलिस और छात्र के परिवार को इस घटना की सूचना दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिलीप सैनी ने बताया कि नीरज पिछले दो साल से कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार शाम नीरज अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बाहर गया था और कथित तौर पर उसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे लगे की वह परेशानी में है।

छात्रावास मालिक के अनुसार जब रात में उपस्थिति जांच के दौरान वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाया, तो कर्मचारियों ने कमरे की खिड़की से देखा और उसका शव पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव को बुधवार को एमबीबीएस अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया। वर्णनीय है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का केंद्र रहे कोटा में वर्ष 2024 में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के 17 मामले प्रकाश में आए थे। वहीं 2023 में 26 मामले थे।

जांच के लिए बनाई थी समिति | Kota Suicide News

छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए गहलोत सरकार ने एक समिति गठित की थी, जिसने छात्रों की आत्महत्या के कुछ महत्वपूर्ण कारणों की रिपोर्ट की, जिसमें मुख्य रूप से छुट्टियों या अवकाश के समय की कमी, परिवार से अलगाव, कोचिंग परीक्षणों में खराब प्रदर्शन, आत्मविश्वास की कमी, शैक्षणिक दबाव और माता-पिता की अपेक्षाएं, शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक तनाव और वित्तीय संघर्ष, ब्लैकमेल और रिश्ते के मुद्दे जैसे ही अन्य कारण भी देखने को मिले। Kota Suicide News

Haryana News: ‘‘मुख्यमंत्री ने रोहिंग्याओं को लेकर दिया बड़ा ब्यान’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here