सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव अबूबशहर में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (Dakshin Haryana Electricity Distribution Corporation) का एक जूनियर इंजीनियर बिल वसूली के दौरान कंज्यूमर के हमले का शिकार हो गया। जेई जसविंदर सिंह अपनी टीम के साथ बकाया बिल वसूलने गए थे। कंज्यूमर नरेंद्र कुमार पर उसके दादा भजन सिंह के नाम से लगे मीटर का 5 हजार 400 रुपए मोटर का और 8 हजार 721 रुपए घर का बिल बकाया था। बिल की मांग पर नरेंद्र ने बहस शुरू कर दी। उसने कहा कि मीटर उखाड़ लो, वह एक महीने कुंडी लगा लेगा। Sirsa News
विभाग के कर्मचारियों ने मीटर उखाड़ लिया। इसके बाद नरेंद्र ने 5 हजार रुपए जमा करा दिए। जेई ने मीटर दोबारा लगाने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया। इसी दौरान नरेंद्र ने जेई को अकेला पाकर उनके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। अन्य कर्मचारियों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। जेई को आंतरिक चोटें आई। साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले गए। जांच अधिकारी विजय कुमार ने जेई जसविंदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कंज्यूमर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। Sirsa News
Haryana News: विधानसभा व प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में बजा करेगा जय-जय-जय हरियाणा