बटाला (सच कहूँ न्यूज)। Batala News: नगर निगम बटाला के कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब विजीलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विजीलेंस विभाग के अधिकारियों ने सिविल विभाग के जेई जतिंदर कुमार उर्फ शैली को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। Gurdaspur News
विजीलेंस विभाग के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जेई जतिंदर के पास बटाला निगम सहित पठानकोट कारपोरेशन का भी चार्ज है। आरोपी ने शिकायकर्ता हरपाल सिंह से उसके काम सरकारी जमीन जो कालोनी में आ रही थी, उसे बदलने की खातिर एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त में 50 हजार रुपए देने की बात तय हुई है, जबकि शेष रिश्वत काम होने के बाद देने की बात हुई। Gurdaspur News
लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। जिसने पूरी आपबीती विभाग को बताई। इसके बाद शिकायकर्ता को केमिकल रंग से लगे नोट उक्त जेई जतिंदर कुमार को देने के लिए दिए गए। जैसे ही शिकायकर्ता ने आरोपी को पैसे दिए तो उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगली कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Gurdaspur News
यह भी पढ़ें:– Kanwar yatra 2024: कांवड़ यात्रा-नेमप्लेट पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश, जानिये…