घरों के बाहर से चबूतरे उखाड़े
मकान मालिकों को दिया एक सप्ताह का समय
जुलाना सच कहूँ-कर्मवीर।
क्षेत्र के गांव किलाजफरगढ़ में प्रशासन ने गांव में बने 106 अवैध मकानों को तोड़ने के लिए पीला पंजा चलाया है। प्रशासन ने मकान मालिकों को एक सप्ताह का समय दिया है या तो अपने मकानों को हटा लें अन्यथा फिर से जेसीबी चलाक र अवैध बने मकानों को तोड़ा जाएगा। प्रशासन पूरे अमले के साथ गांव में पहुंचा और अवैध बने मकानों पर जेसीबी चलाई गई। सोमवार को तहसीलदार शिवकुमार सैनी ड्यूटी मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ किलाजफरगढ़ गांव में पहुंचे और गांव में बने 106 अवैध मकानों को हटाने के लिए जेसीबी चलाई। प्रशासन द्वारा घरों के बाहर बने चबूतरे ही उखाड़े गए और मकान मालिकों को हिदायत दी गई कि वो अपने अवैध मकानों को एक सप्ताह के अंदर हटा लें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम पंचायत ने कोर्ट में किया था केस
गांव के सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि फरवरी 2017 में ग्राम पंचायत द्वारा कोर्ट में शिकायत दी थी कि गांव में अवैध कब्जे किए हुए हैं। कोर्ट के आदेशानुसार प्रशासन ने निशानदेही करवाकर गांव से अवैध कब्जे हटाने के लिए गांव में प्रशासनिक अमला पहुंचा था। ग्रामीणों ने सहमति से अवैध कब्जे हटाने दिए हैं। गांव में शांति का माहौल बना हुआ है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।