जेलों में कैदियों व उनके बच्चों को पढ़ाएंगे जेबीटी अध्यापक

Chandigarh News
Chandigarh News: जेलों में कैदियों व उनके बच्चों को पढ़ाएंगे जेबीटी अध्यापक

विभाग ने 15 जेबीटी अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने वीरवार को जेल विभाग में पहली बार नियमित तौर पर भर्ती किए गए 15 जेबीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। पंजाब भवन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ये अध्यापक कैदियों और उनके बच्चों को शिक्षित करने और कैदियों को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा, पहले, इन अध्यापक पदों को अस्थायी व्यवस्था के माध्यम से भरा जाता था। Chandigarh News

175 वार्डर भी जल्द होंगे भर्ती: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले तीन दशकों में पहली बार नियमित भर्ती की है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यापकों को उनके गृह जिलों के नजदीक पदस्थापित करने को प्राथमिकता दी गई है, ताकि वे अपनी ड्यूटी आसानी से कर सकें। जेल मंत्री ने जेल विभाग में चल रही भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया में से 738 वार्डर और 25 मैट्रन पहले ही अपनी ड्यूटी पर आ चुके हैं। इसके अलावा, 175 वार्डर और 4 मैट्रन सहित गार्डिंग स्टाफ के 179 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है। Chandigarh News

1220 पदों को पुनर्जीवित किया जा रहा: भुल्लर ने घोषणा की कि जेल विभाग में विभिन्न संवर्गों में 1220 पदों को पुनर्जीवित किया जा रहा है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। शैक्षणिक पहलों के बारे में बोलते हुये कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग के सिख्य दात प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान में लगभग 2200 कैदी विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं, जबकि 513 कैदियों को जनवरी 2025 में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और टेलरिंग के पाठ्यक्रम शामिल हैं। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– कैराना देहात क्षेत्र में बनेगा नया थाना, कवायद शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here