Sirsa(सच कहूँ/सुशील कुमार)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ईमानदारी ( honesty) की नित नई-नई मिसाल कायम कर रहे हैं। इसी क्रम में जयकुमार इन्सां ने उनके खाते में किसी के भूलवश आए 50 हजार रुपये उसके असली वारिस को ढूंढकर वापिस देकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार जयकुमार इन्सां का एसबीआई बैंक में खाता है। उनके खाते में एक दिन अचानक 50 हजार रुपये जमा हो गए।
इस पर जयकुमार इन्सां ने इन पैसों के बारे में बैंक में जाकर पता किया तो पता चला कि ये पैसे कमल अग्रवाल निवासी रुद्रपुर, जिला उधमसिंहनगर (उत्तराखंड) के थे। उन्होंने गलती से अपने पेटीएम बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपये जयकुमार इन्सां के खाते में डाल दिए थे। कमल अग्रवाल अपने पैसे वापिस पाकर बहुत खुश व हैरान हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में ऐसे लोग कहां मिलते हैं, जो इतनी ईमानदारी रखते हैं।
कमल अग्रवाल ने कहा कि मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी कि पैसे वापिस आएंगे। उन्होंने इसके लिए जयकुमार इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया। जयकुमार इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है। आज पूज्य गुरु जी के करोड़ों अनुयायी मानवता भलाई के कार्यों में किसी पहचान के मोहताज नहीं है।