हिसार (संदीप सिंहमार)। हिसार में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक तरफ जहां नगर निगम ने धान्सू रोड पर स्थित अपनी 23 एकड़ 4 कनाल भूमि को सरकार की तरफ से एकीकृत विमानन केन्द्र बनाने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग के नाम स्थानांतरित करने की तैयारी कर ली है। शनिवार को नगर-निगम हाऊस की बैठक में पार्षदों ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया।
केंद्र सरकार ने यूपी के जेवार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को दी मंजूरी
वहीं उत्तर प्रदेश के जेवार में केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की मंजूरी दे दी है। जेवार के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंजूरी मिलने के बाद अब हिसार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं।
क्योंकि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की बात कही जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के जेवार में मंजूरी मिलने के बाद भी केंद्र सरकार दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का बोझ कम करे का तर्क दे रही है।
इधर नगर-निगम 23 एकड़ 4 कनाल जमीन हवाई अड्डे को देने के लिए तैयार
अब देखना ये होगा कि यूपी के जेवार के बाद हिसार में भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंजूरी मिल पाती है या नहीं! हिसार में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाला, राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा व मुख्य संसदीय सचिव डॉ. कमल गुप्ता पिछले दिनों इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मसवरा कर चुके हैं।
इतना ही नहीं पिछले करीब एक साल से यहां नागरिक उड्डयन मंत्रालय व केंद्र सरकार की अलग-अलग टीमें भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर दौरे कर चुकी हैं। अब यूपी में हवाई अड्डे बनने की हरी झंडी मिलने से यह साफ हो चुका है कि केंद्र सरकार हरियाणा के हिसार की बजाय यूपी के जेवर को प्राथमिकता देना चाहती है। जिसे 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।