पिता की मृत्यु के बाद से था मानसिक रूप से परेशान
करनाल (सच कहूँ न्यूज)। करनाल जिले के मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में बैरक की छत से नीचे गिरने से एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आत्महत्या का शक जताया जा रहा है। भिवानी निवासी मुकेश पुत्र मूर्ति राम हेड कांस्टेबल के प्रमोशन के लिए लेयर कोर्स की ट्रेनिंग ले रहा था। पुलिस के मुताबिक मुकेश रात को फोन पर बात कर रहा था और इसी दौरान वह अचानक छत से नीचे गिर गया। घायल जवान मुकेश को करनाल कल्पना चावला अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, लेकिन वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मधुबन पुलिस ने मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
कुछ दिन पहले ही हुआ था पिता का देहांत
पिछले दिनों मुकेश के पिता मूर्ति राम की मौत हुई थी। वह कुछ दिन की छुट्टी लेकर ट्रेनिंग से अपने घर जाने की कह रहा था, लेकिन छुट्टी नहीं मिली तो वह डिप्रेशन में चल रहा था। ट्रेनिंग ले रहे जवानों ने विरोध जताया और अकादमी के अंदर ही धरने पर बैठ गए। जवानों ने कहा कि वह घर जाने के लिए छट्टी मांग रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें:– खबर का असर: ‘सच कहूँ’ ने पकड़वाया लूट गिरोह, ग्रामीणों ने महिला को दबोचा
मामले की जांच जारी: एसएचओ
‘‘मधुबन थाना के एसएचओ सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक जवान मोबाइल पर बात करते समय छत से गिर गया। उसकी शनिवार सुबह इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।