जिलेभर में बनाए गए है 13 परीक्षा केंद्र, 3464 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam: ओढ़ां (सच कहूँ न्यूज)। ओढ़ां स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले की प्रवेश परीक्षा का शेडयूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। 6वीं की प्रवेश परीक्षा के लिए विभाग की ओर से जिलेभर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिलेभर में प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियों पूरी कर ली गई है। जिले के सातों खंडों में 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिसमें 3 464 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिले के हर खंड में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। Navodaya Exam 2025
वहीं सिर्फ ओढ़ां खंड में यह परीक्षा कालांवाली के एक स्कूल में आयोजित होगी। बता दें कि कक्षा 6वीं में 80 सीटें रिक्त हैं तथा इन 80 सीटों के लिए 3464 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 11: 30 से 1: 30 तक होगी। परीक्षार्थी सुबह 10:45 से परीक्षा केंद्र के अंदर जा सकेंगे।
प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी | Navodaya Exam 2025
शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र आॅनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किए गए है। विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं। 6वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड भी जरूरी है। आधार कार्ड के बिना विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा में नहीं होगा
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 3 हजार 464 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
– ललित कालड़ा, प्रिंसिपल, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ओढ़ां।
Nasa News: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर नासा ने दी बड़ी अपडेट!