राज्यसभा में बोले जावड़ेकर- देश में बाघ, शेर, हाथी की संख्या बढ़ी

Prakash Javadekar

रेड पांडा के संरक्षण के लिए पर्याप्त राशि दी जायेगी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार रेड पांडा के संरक्षण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करायेगी। जावड़ेकर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पश्चिम बंगाल में रेड पांडा की संख्या में वृद्धि हुयी है । इसके संरक्षण के लिए 2.44 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है इसके बावजूद जरुरत होने पर और राशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में बाघ, शेर, हाथी और गेंडा की संख्या में व़द्धि हुयी है। उन्होंने कहा कि देश में हजारों इंडियन पेंगोलीन हैं। इनके सही ढंग से आकलन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा।

सुब्रत बख्शी ने राज्यसभा की सदस्यता की ली शपथ

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुब्रत बख्शी ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बख्शी ने शपथ ली। उन्होंने बांग्ला में शपथ ली। सभापति एम वेंकैया नायडू ने शपथ ग्रहण के बाद उन्हें बधाई दी और उनका सदन में स्वागत किया। पश्चिम बंगाल से निवार्चित बख्शी इससे पहले लोकसभा और पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।