खरखौदा, सच कहूं( हेमंत कुमार) । राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैम्पियनशिप जो कि चेन्नई, तमिलनाडू में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के जतिन दलाल ने 73 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करके प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , प्राचार्या दया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व जूडो कोच मोहित पंवार ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ी को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया जतिन जूडो इंडिया स्कीम का खिलाड़ी है जिसके तहत जतिन को सालाना 5 लाख रू स्कॉलरशिप मिलती है।
प्रताप स्कूल में भारतीय खेल प्राधिकरण का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 6 खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं इसके लिए हम भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग का धन्यवाद करते हैं। जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि जतिन दलाल ने इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 3 बार स्वर्ण व 6 बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करके प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन किया है। जतिन के पिता संदीप जो कि किसान हैं उन्होंने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की बेहतरीन सुविधा होने के कारण ही मैंने जतिन का प्रवेश प्रताप विद्यालय छात्रावास में करवाया था।
परिणामस्वरूप मेरा बेटा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुआ हूँ इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। स्वर्ण पदक विजेता जतिन दलाल ने बताया कि वह प्रताप विद्यालय में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी है वह पिछले 6 वर्षों से विद्यालय में पढ़ रहा है और छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ जूडो खेल का अभ्यास कर रहा है। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।