सरकार नहीं, अदालत के हाथ में है जाट आरक्षण : cm

Jaat, Reservation, Hands, Court

सच कहूँ/नवीन मलिक

रोहतक। जाट आरक्षण देना सरकार के हाथ में नहीं इस वक्त अदालत के हाथ में है और सरकार अदालत में मजबूती से इसकी पैरवी कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को यहां एमडीयू में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जाट आंदोलन को लेकर सीएम ने कहा कि कानूनी दायरे में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन प्रदेश में किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री ने पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे में लाने पर अपनी सहमति दी और कहा कि सभी राज्यों का अलग अलग मामला है, प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के हर फैसले के साथ है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह की रथ यात्रा पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रथ यात्रा तथ्यहीन है, क्योकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए पर्व सीएम व्यर्थ आरोप लगाते हुए घूम रहे है।

प्रदेश में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ जनाधारहीन संगठन आंदोलन चला रहे है, जो किसान विरोधी है और जबरदस्ती करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग को कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखने व कहने का अधिकार है। जाट आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार अदालत में मजबूती से पैरवी कर रही है और इस वक्त आरक्षण देना अदालत के हाथ में है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की पारदर्शिता नीति से प्रदेश की जनता पूरी तरह से संतुष्ट है और जल्द ही 38 हजार ग्रुप डी की भर्तिया की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने हाईकोर्ट द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति को रद्द करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार ने अदालत में सही पैरवी की थी और अब इस पर विचार किया जा रहा है, ताकि सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा जाए। उन्होंने एकजुट हो रहे विपक्ष को लेकर कहा कि आज वह लोग एक मंच पर इक्टठे हो रहे है, जो अलग राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ है, लेकिन भाजपा के मिशन पर इसका कोई असर नहीं पडेÞगा।

2019 में दोबारा भाजपा भारी बहुमत से सता में आएगी और मोदी ही प्रधानमंत्री बनेगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि जबरदस्ती करने वालो के खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी, कुछ ऐसे संगठन किसानों को गुमराह कर रहे हैं, जो किसान विरोधी है। इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है। सरकार किसानों के हित के पूरी तरह से गंभीर है और भाजपा ने चार साल के शासनकाल के दौरान किसानों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है, जिससे आज प्रदेश का किसान खुशहाल है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, राम अवतार वाल्मीकि, अजय बंसल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।