इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जसप्रीत इन्सां ने दर्ज करवाया अपना नाम

Jaspreet Insan India Book of Record

मात्र 1 दिन में 2058 ट्वीट कर बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

  • सिमरन करने से मिली है रिकॉर्ड बनाने की पॉजिटिविटी

जीरकपुर/चंडीगढ़ (एम के शायना)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई समाज को बदलने के लिए लगातार नए-नए प्रयास कर रहे हैं और उनके यही प्रयास उनका नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा रहे हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं जीरकपुर की रहने वाली जसप्रीत इन्सां की। जिन्होंने महज 1 दिन में 2058 पॉजिटिव ट्वीट करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। जसप्रीत 28 साल की हैं और वह पेशे से चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में आई टी टीचर हैं। सच कहूं संवाददाता से बातचीत करते हुए जसप्रीत इन्सां ने बताया कि यह रिकॉर्ड मैंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा से ही बनाया है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा की तरह बरनावा आश्रम से भी वचन किए थे कि नौजवानों को हमेशा अच्छे कार्य कर समाज को नई राह दिखानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि मेरे मन में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने का ख्याल था और मैं देखती हूं कि ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर गलत कंटेंट पोस्ट करते हैं तो मेरे दिमाग में यही विचार था कि सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव पोस्टें करके रिकॉर्ड बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पॉजिटिव चीजें जैसे कि देश भक्ति, प्रभु भक्ति और समाज भलाई के कार्यों के बारे ट्वीट किए तांकि लोगों में अच्छा मैसेज जाए कि देश का भला कैसे करना है, प्रभु से प्रेम और इंसानियत की भावना क्या होती है। जसप्रीत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा बताए मेथड आफ मेडिटेशन का जाप करने से मुझे बहुत पॉजिटिविटी मिलती है और यह रिकॉर्ड बनाते समय भी मैं साथ साथ सिमरन करती रही जिससे मुझे रिकॉर्ड बनाने में जरा सी भी दिक्कत नहीं हुई।

आगे उन्होंने बताया कि मैं स्कूल में अपने स्टूडेंट्स को भी हमेशा पॉजिटिव चीजें देखने, पढ़ने और सुनने को कहती हूं जिससे हमारा माइंड पॉजिटिव रहता है और हम समाज का, देश का अच्छा सोचते व अच्छा करते हैं। जसप्रीत इन्सां ने बताया कि बहन हनीप्रीत इन्सां सोशल मीडिया पर हमेशा युवाओं को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं, मैं भी उनके नक्शे कदम पर चल कर पूज्य गुरु जी, अपने देश व परिवार का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि आगे वह गुर्गद्दी माह के लिए भी दो और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही हैं।

चाहता हूं हर बेटी बने बहन हनीप्रीत इन्सां जैसी : बलवीर इन्सां

इस दौरान जसप्रीत के पिता बलबीर इन्सां जोकि जीरकपुर के भंगीदास हैं, उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि रूहानी बहन हनीप्रीत इन्सां को देखकर मेरे मन में हमेशा होता है कि मेरी बेटी बहन हनीप्रीत इन्सां जैसी ही बने। उन्होंने बताया कि आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरी बेटी ने सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा ट्वीट कर अपना नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाकर पूज्य गुरु जी को अवतार माह का तोहफा दिया है।

उन्होंने कहा कि हम इस रिकॉर्ड का सारा श्रेय पूज्य गुरुजी और हनीप्रीत दीदी को ही देते हैं जिन्होंने मेरी बेटी ही नहीं बल्कि करोड़ों बेटियों के अंदर अबला नहीं बल्कि सबला बनने का जुनून पैदा किया है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं से ही बेटियां जिंदगी में, समाज में आगे बढ़ रही हैं और बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर मां बाप का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं। आपको बता दें यह रिकॉर्ड बनाने के बाद से ही जसप्रीत इंसा के घर हर कोई उनके परिवारजनों को बधाई देता नजर आ रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।