Haryana News: हरियाणा की राजनीति में बड़ी हलचल, दीपेन्द्र हुड्डा के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस

Haryana News
Haryana News: हरियाणा की राजनीति में बड़ी हलचल, दीपेन्द्र हुड्डा के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस

कांग्रेस ने 13 बागियों को किया निष्कासित

सोनीपत (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Congress: हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोनीपत में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के खास जसपाल आंतिल ने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भेज दिया। उधर हरियाणा कांग्रेस ने शुक्रवार को पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया। Haryana News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के यहां जारी बयान के अनुसार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने को लेकर कार्रवाई की गयी है और उन्हें छह साल के लिये पार्टी से निष्कासित किया गया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। उनमें नरेश ढांडे (गुहला सुरक्षित), प्रदीप गिल (जींद), सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बत्तन (पुंडरी), राजीव गोंदर और दयाल सिंह सिरोही (नीलोखेड़ी सुरक्षित), विजय जैन (पानीपत ग्रामीण), दिलबाग संदिल (उचाना कलां), अजित फोगाट (दादरी), अभिजीत सिंह (भिवानी), सतबीर रतेरा, नीतू मान (पृथला) और अनीता ढुल बदसिकरी (कलायत) शामिल हैं। Haryana News

यह भी पढ़ें:– SEBI 1 नवंबर से लागू करेंगी नए नियम, पढ़े क्या होगा इसका असर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here