टोक्यो (एजेंसी)। जापान में आम चुनाव के लिए संसद की पूर्ण बैठक के बाद प्रतिनिधि सभा को वीरवार को भंग कर दिया गया। निचले सदन के सदस्यों का चार साल का कार्यकाल 21 अक्टूबर को समाप्त होने के बाद आम चुनाव 31 अक्टूबर को होगा। जापान के युद्ध के बाद के इतिहास में, यह पहली बार होगा जब कार्यकाल समाप्त होने के बाद आम चुनाव संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा, निचले सदन के विघटन और मतदान के दिन के बीच की अवधि सबसे कम होगी।
नव निर्वाचित जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने 29 सितंबर को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का अध्यक्ष पद का चुनाव जीता और एलडीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा नियंत्रित संसद में चार अक्टूबर को प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए। किशिदा महामारी से पस्त अर्थव्यवस्था को उबरने और अपनी कोरोना प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए अपनी नीतियों के लिए आम चुनाव में व्यापक जन समर्थन हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों और व्यवसायों की मदद करने के लिए ‘दसियों खरब येन’ का आर्थिक पैकेज तैयार किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।