जापान ने 37 साल बाद जीता उबेर कप

Japan, won, 37 Years, Uber Cup, Sports

बैंकाक (एजेंसी)। शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान ने एकतरफा अंदाज़ में थाईलैंड को शनिवार को 3-0 से हराकर महिलाओं की विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता उबेर कप का खिताब 37 साल के अंतराल के बाद जीत लिया। जापान ने कुल छठी बार यह खिताब जीता। जापान ने अंतिम बार 1981 में इंडोनेशिया को 6-3 से हराकर उबेर कप का खिताब जीता था। जापान ने इससे पहले 1966, 1969, 1972 और 1978 में भी यह खिताब जीता था। जापान उबेर कप के इतिहास में चीन के बाद दूसरा सबसे सफल देश है।

चीन ने कुल 14 बार यह खिताब जीता है। जापान के पास थॉमस और उबेर कप में कल दोहरी उपलब्धि हासिल करने का मौका रहेगा जब रविवार को जापान की पुरुष टीम थॉमस कप के खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से भिड़ेगी। जापान ने 2014 में थॉमस कप का खिताब जीता था जो उसकी इस टूर्नामेंट में एकमात्र सफलता रही है। जापान का प्रतिद्वंद्वी चीन नौ बार चैंपियन रहने के साथ इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे सफल देश है। चीन ने अंतिम बार 2012 में थॉमस कप का खिताब जीता था। थॉमस कप के सेमीफाइनल में जापान ने गत चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क को 3-2 से और चीन ने तीसरी सीड इंडोनेशिया को 3-1 से हराया था।