Japan Earthquake: भयानक भूकंप के बाद आई सुनामी!

Earthquake
Japan Earthquake: भयानक भूकंप के बाद आई सुनामी

Earthquake: जापान (एजेंसी)। आज यानि गुरुवार को जापान के क्यूशू के दक्षिणी द्वीप पर 7.1 तीव्रता का भयानक भूकंप से जापान की धरती थरथर्रा गई, जिससे जापान में सुनामी आ गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (खटअ) के मुताबिक क्यूशू के पूर्वी तट पर इतना तेज भूकंप आया कि लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता के अनुसार लगभग 30 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। Earthquake

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से सुनामी आ गई जोकि पश्चिमी मियाजाकी प्रान्त तक पहुँच गई। जेएमए ने क्यूशू के दक्षिणी तट और शिकोकू के निकटवर्ती द्वीप के लिए सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की है, जिसके तहत 1 मीटर तक की लहरें आने की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनजर क्षेत्र निवासियों से अपील की गई है कि वे ऊंचे स्थानों पर चले जाएं।

कई तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की गई है | Earthquake

जापान मौसम विभाग द्वारा मियाजाकी, ओइता, कागोशिमा, कोच्चि और एहिमे प्रान्त सहित कई तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की गई है, जिसको देखते हुए अधिकारी, इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और आगंतुकों से पानी से बाहर निकलने और तटीय क्षेत्रों को तुरंत खाली करने की अपील कर रहे हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, भूकंपीय घटना से निपटने के लिए जापानी सरकार ने स्थिति की निगरानी करने और आपातकालीन प्रतिक्रियाओं का समन्वय करने के लिए तुरंत एक विशेष कार्य बल का गठन किया। फिलहाल इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई है, लेकिन अधिकारी भूकंप के प्रभाव और आगे के झटकों की संभावना का आकलन करते हुए सतर्क हैं। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सरकार और मौसम संबंधी एजेंसियाँ लगातार लोगों को सुरक्षा जानकारी और चेतावनियाँ दे रही हैं। Earthquake

Vinesh Phogat News : विनेश फोगट मामले में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के ब्यान से मचा तहलका!