वेलिंगटन (एजेंसी)। fifa women’s world cup 2023: जापान ने फीफा महिला विश्व कप 2023 के एकतरफा मुकाबले में सोमवार को स्पेन को 4-0 से हराकर ग्रुप-सी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में हिनाटा मियाजावा (12वां, 40वां मिनट) ने विजेता टीम के दो गोल किये, जबकि रिको युकी (29वां मिनट) और मिना तनाका (82वां मिनट) ने एक-एक गोल जमाया। Japan v Spain
FIFA Women’s World Cup 2023: महिला विश्व कप में मोरक्को ने कोरिया गणराज्य को 1-0 से हराया
जापान को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दिलाने वाली मियाजावा ने 12वें मिनट में स्पेन की बैकलाइन में जगह बनायी और जुन एंडो के पास की मदद से गोल दागकर अपनी टीम का खाता खोला। यूकी ने स्पेन की सेंटर-बैक इरेने परेडेस को छकाकर 29वें मिनट में यह बढ़त दोगुनी कर दी।
पहले हाफ में स्पेन ने 77 प्रतिशत समय तक गेंद पर कब्जा रखा लेकिन यूरोपीय टीम एक बार भी गोल करने का मौका नहीं बना सकी। पहला हाफ खत्म होने से पहले मियाजावा ने यूकी से पास लेकर जापान का तीसरा गोल कर दिया। जापान ने 3-0 की बढ़त लेने के बाद मुकाबले में सहजता दिखाई और स्पेन को अपने अर्द्ध में पहुंचने के कम मौके दिये। तनाका ने 82वें मिनट में गोल दागकर जापान की विशाल जीत पर मुहर लगा दी।
जापान ने पहले चरण में बिना कोई गोल दिये अपने सभी मुकाबले जीते हैं। सुपर-16 में जापान का सामना नॉर्वे से, जबकि स्पेन का मुकाबला स्विट्जरलैंड से होगा। दिन के दूसरे ग्रुप-सी मुकाबले में जाम्बिया ने कॉस्टा रिका को 2-1 से हराकर टूनार्मेंट का विजयी अंत किया। जाम्बिया की पहली विश्व कप जीत में लुशोमो म्विंबा (तीसरा मिनट), बारबरा बांडा (31वां मिनट) और रेचल कुंदानंजी (90+3वां मिनट) ने गोल किये। डैफनी मोंगे (47वां मिनट) के गोल के बावजूद कॉस्टा रिका इस टूनार्मेंट में जीत का स्वाद नहीं चख सकी।