खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत में जन्माष्टमी पर्व (Janmashtami Festival) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। राधा-कृष्ण के भजनों से पूरा वातावरण मंत्र मुग्ध हो रहा था। विद्यालय में श्रीकृष्ण के बाल रूप को दिखाते हुए एक सुंदर झूला बनाया गया। सर्वप्रथम सबने नंदलाल के जन्मदिवस का भोग लगाया। श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा पहने हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों सचमुच राधा व श्रीकृष्ण धरती पर उतर आए हैं। बच्चों के द्वारा एक सुंदर गीत गाया गया – ‘गोकुल में जन्में है कान्हा’। Kharkhoda News
अध्यापिकाओं और बच्चों के द्वारा श्रीकृष्ण जी की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया गया। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जी बचपन में बहुत नटखट थे, मक्खन चुराते थे और उन्होंने गोवर्धन पर्वत को अपनी तर्जनी उंगली पर उठाकर समस्त ब्रजवासियों को बचाया था। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा-कृष्ण की अनेक रास लीलाएँ प्रस्तुत की गई। जिन्हें देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। Kharkhoda News
विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण शांत, मनोरम व भक्तिपूर्ण हो गया था। पूरा वातावरण लड्डू गोपाल की मधुर छवि से मोहित सा हो गया था। लिटल एंजल्स स्कूल के बच्चों के द्वारा राधा-कृष्ण की रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ गीत पर नृत्य किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग व सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग ने सभी को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बधाई दी। प्रधानाचार्या आशा गोयल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की सराहना की और सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा, लिटल एंजल्स इंक्ल्यूज़िव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सम्मानित