बाबा श्रवण नाथ विद्यालय में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

Pehowa News
Pehowa News: बाबा श्रवण नाथ विद्यालय में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Pehowa News: श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के अंतर्गत चल रही भारतीय शिक्षा समिति द्वारा संचालित बाबा श्रवण नाथ विद्यालय में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर सबसे पहले लड्डू गोपाल को स्थापित कर माखन मिश्री का भोग लगाकर ,नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा राधा और कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की गई। कई बच्चों ने कृष्ण भक्ति पर भजन सुना कर विद्यालय के वातावरण को मनमोहक बना दिया।

इसके साथ ही राधा और कृष्ण की पोशाक पहन कर आए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण लीलाओं में ग्वालो के द्वारा मटकी फोड़ना व रासलीलाओं को प्रस्तुत किया गया। बच्चों को श्री कृष्ण व राधा रानी के बाल रूप में देखकर भारतीय शिक्षा समिति के सचिव भूषण गौतम ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को बताया और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा भारत एक ऐसा देश है। जहां अनेक प्रकार के त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाए जाते हैं। हमारा भारत ही विविधता में एकता को दर्शाता है।

और विद्यालय की प्राचार्या डॉ०सुदेश शर्मा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं देते हुए सनातन धर्म व संस्कृति के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जहां पर भगवान समय-समय पर जनकल्याण के लिए अवतरित होते हैं और बाल लीलाएं करते हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमें अपने सनातन धर्म पर गर्व है। इस मौके पर भारतीय शिक्षा समिति के सभी माननीय सदस्य गण व स्कूल स्टाफ सदस्य व सभी बच्चों ने लड्डू गोपाल जी को माखन मिश्री का भोग लगा कर झूला झुलाया और उनसे आशीर्वाद लिया और अपने उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें:– डीके स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here