6 योजनाओ की गारंटी से हुआ जीवन सरल
कोटा (सच कहूँ न्यूज)। कोटा की गोबरिया बावड़ी की रहने वाली जानकीबाई अग्निशमन कार्यालय में नगर निगम कोटा (Kota) दक्षिण द्वारा संचालित स्थाई महंगाई राहत शिविर में पहुंची। जानकी को इस शिविर में अपने जनाधार से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फ्री राशन पैकेट, दिव्यांग पेंशन, 100 यूनिट घरेलू मुफ्त बिजली एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिला।
यह भी पढ़ें:– RBSE 12th Arts Result 2023: 12वीं आर्ट्स में 92.35% पास, बेटियों ने बाजी मारी
शिविर पर पहुंचकर 6 योजनाओं के लाभ मिलने पर जानकी का कहना हैं कि वह दिव्यांग है एवं महंगाई के इस दौर में उनकी चुनौतियां और बढ़ गई है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब उसे रोजगार, राशन, स्वास्थ्य एवं पेंशन की गारंटी उनके जीवन को सही मायने में संबल प्रदान करेंगी। जानकी सरकार को धन्यवाद देती हुई कहती हैं कि सरकार ने हर वर्ग का जिस मजबूती से हाथ थामा है वह सरकार का सराहनीय कदम साबित होगा। निःशक्तजनों के लिए सरकार का यह कदम आने वाले समय में किसी वरदान से कम नहीं होगा।