पानीपत-सच कहूँ शहर के बड़े निर्यातक अजय पालीवाल और समाजसेविका विजय लक्ष्मी पालीवाल के बेटे अभिजात पालीवाल को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। अभिजात कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी के दामाद हैं और उनकी अपनी पत्नी स्मिता शिकायत पर हिरासत में लिया गया। सात-आठ घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिजात को छोड़ दिया। स्मिता ने नवंबर 2017 में चांदनीबाग थाने में अभिजात के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। स्मिता ने शहर के चांदनीबाग थाने में केस दर्ज कराया था। बुधवार दोपहर बाद तीन बजे पुलिस ने अभिजात को जांच में सहयोग के लिए बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
करीब आठ-नौ घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे उनको छाेड़ दिया। अभिजात की मां विजय लक्ष्मी पालीवाल ने रात में संपर्क करने पर बताया कि वह फिलहाल दिल्ली में हैैं और कल ही कुछ बता पाएंगी। पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले में कुछ भी बताने से इन्कार करती रही। जनार्दन द्विवेदी ने फोन पर कहा कि उनके तथा उनकी बेटी के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें अदालत से न्याय की उम्मीद है। हरियाणा की नामचीन कारोबारी हस्तियों में शामिल अजय पालीवाल की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी कांग्रेस से जुड़ी रही है। अभिजात और स्मिता का विवाह लगभग 12 वर्ष पहले हुआ था। दोनों के कोई संतान नहीं है। पिछले ढाई वर्षों से दोनों अलग अलग रह रहे हैं। दोनों की अभि-अस्मी इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी है। रिश्ते खराब होने के बाद उनका विवाद कई स्तरों पर गहरा गया है।