Jan Samman Video Contest: बढ़ रहा लोगों का इंटरेस्ट

Jaipur News
Sanjeevani scam case: सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी

नेहा, बाबूलाल और प्रभुदयाल बने विजेता | Jan Samman Video Contest

जयपुर। Jan samman Video Contest: जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट से प्रदेशवासियों का सोशल मीडिया पर क्रेज बढ़ता जा रहा है। कांटेस्ट के माध्यम से प्रदेश के हर क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है। साथ ही हर दिन ईनाम घोषित होने से खुशियों के साथ आर्थिक सहायता भी मिल रही है।

बुधवार, 12 जुलाई के जारी परिणामों ने प्रदेश के कई घर खुशियों से रोशन कर दिए। प्रथम पुरस्कार बस्सी, जयपुर की नेहा मीणा ने प्राप्त किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने तथा पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर आधारित गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो शेयर किया। Jan Samman Video Contest

दूसरे स्थान पर बांदीकुई, दौसा के बाबूलाल सैनी रहे और 50 हजार रूपये की इनाम राशि जीती। उन्होंने इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी प्रकार 25 हजार की इनाम राशि जीत कर तीसरे स्थान पर रहे कठुमर,अलवर के प्रभुदयाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना को प्रोत्साहित करते हुए वीडियो बनाया और #JanSammanJaiRajasthan के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कियो उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम  https://jansamman.rajasthan.gov.in/  पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सारी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है। Jan Samman Video Contest

यह भी पढ़ें:– मालगाड़ी के दो डिब्बे रेल अवपथन से रेल यातायात प्रभावित