नागौर के मंगलेश, जयपुर के राहुल, दौसा की प्रतिभा तिवारी को खुशियों की चाबी
जयपुर। Jan Samman Video Contest: राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में संचालित महंगाई राहत कैंप के जरिये प्रदेशवासियों को 10 बड़ी योजनाओं का लाभ तो मिल ही रहा है साथ ही अब जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट नवाचार से आमजन तक प्रदेश में चल रही सभी महत़्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रचनात्मक तरीके से पहुंच रही है। इस प्रकार योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ आमजन को ईनाम राशि मिलने से यह कॉन्टेस्ट राहत का नया दौर सिद्ध हो रहा है।
सोमवार, 10 जुलाई का सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किये वीडियो के गुरूवार को जारी किये परिणाम नागौर जिले के मुंडावा खंड के श्री मंगलेश प्रजापत के लिए भाग्यशाली रहा। 30 वर्षीय प्रजापत ने राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित वीडियो बना कर एक लाख रुपये ईनाम राशि प्राप्त की। प्रथम पुरस्कार हासिल करने पर मंगलेश प्रजापत खुशी से फूले नहीं समा रहे।
उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि कांटेस्ट शुरू होने के पहले दिन 7 जुलाई से ही वे निरंतर वीडियो बना रहे हैं और जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ उन्होंने अपना वीडियो पोस्ट किया था। उनके वीडियो को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ है इससे वे बेहद खुश हैं। वे कहते हैं कि जब तक यह कांटेस्ट चलेगा वे प्रतिदिन वीडियो बनाएंगे और कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगे।
वंचित वर्ग के लिए अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर वीडियो बना कर जयपुर के 33 वर्षीय राहुल गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 50 हजार रुपये की ईनाम राशि प्राप्त की। राहुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता से आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधा जोड़ा जा रहा है। इस प्रतियोगिता से आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के साथ ही आर्थिक सहायता भी मिल रही है। पुरस्कार प्राप्त कर राहुल और उनका परिवार बेहद खुश हैं जिसके लिए वे राज्य सरकार का तहे दिल से धन्यवाद अदा करते हैं। Jan Samman Video Contest
इसी प्रकार दौसा की प्रतिभा तिवाड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। उन्होंने बहू-नानी सास के संवाद पर आधारित मंहगाई राहत कैंप में मिलने वाली 100 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना जैसी विभिन्न योजनाओं पर वीडियो बनाया। प्रभा तिवारी कहती हैं कि तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए की एक मुश्त राशि मिलने से वे और उनके परिवारजन बहुत खुश हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। CM Ashok Gehlot
राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेशवासियों में नये उत्साह की लहर तो चल ही रही है साथ ही ईनाम राशि पाकर आर्थिक सहायता से संबल भी प्राप्त कर रहें है। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने से संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:– Haryana, Punjab Flood: देखें तबाही का भयावह मंजर!