संस्था ने 60 बच्चों को कम्प्यूटर का कोर्स नि:शुल्क कराया: संदीप गुप्ता

Yamunanagar
Khizrabad News : संस्था ने 60 बच्चों को कम्प्यूटर का कोर्स नि:शुल्क कराया: संदीप गुप्ता

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: जन कल्याण समिति प्रताप नगर द्वारा अपने प्रकल्प द्वितीय निशुल्क त्रैमासिक कंप्यूटर कोर्स का समापन समारोह का आयोजन उज्ज्वल एजुकेशन अकादमी, प्रतापनगर में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी प्रवीण बटार, अध्य्क्ष की भूमिका सुमेर वालिया प्रतापनगर, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच प्रतापनगर तरुण वालिया व नरेश मित्तल ने शिरकत की। सबसे पहले आये हुए अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। Yamunanagar

समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता ने त्रैमासिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया कि आज इस कोर्स के माध्यम 60 बच्चों ने कंप्यूटर का कोर्स संस्था की ओर से बिल्कुल निशुल्क प्राप्त कर लिया है,उन्होंने आगे बताया कि संस्था हर वर्ष इस कोर्स को जारी रखेगी। संस्था नें गत वर्ष भी 60 बच्चों को य़ह कोर्स कराया था! उन्होंने संस्था द्वारा साल भर चलने वाले प्रकल्पों ओर कार्यक्रमो के बारे में बताया। Yamunanagar

कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रवीण बटार ने बोलते हुए कहा कि जन कल्याण समिति को पिछले लगभग 40 वर्षों से समाज सेवा के कार्य करते देख रहे हैं,उन्होंने संस्था प्रकल्पों के सफल संचालन के लिए सभी समिति सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों राजेश वालिया, अरुण वालिया,पवन गुप्ता, सुखविंदर पाल, , परमिंदर सिन्ह, सुखविंदर चट्ठा, गौतम गोबिंद गुप्ता,निखिल गुप्ता आदि ने भी संस्था के कार्यो की प्रसंशा की। कार्यक्रम में कंप्यूटर कोर्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रथम 5 विद्याथियों वंशिका, आयुषी,निकिता,अंशिका,रोहित को संस्था द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मोके पर संस्था प्रधान राजेश कश्यप, वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता, प्रबंधक मधुकर चौहान,कैशियर प्रदीप गर्ग, उपप्रधान सुशील चौधरी, उपप्रबन्धक मनोज सिंगला, सह सचिव अमन बिंद्रा, सह सचिव वरूण गुप्ता आदि उपस्थित रहे। Yamunanagar

यह भी पढ़ें:– हरियाणा कृषि मंत्री कंवरपाल ने पीएम मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here