जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

Sirsa News

सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

Jan Kalyan Parmarthi Medical Checkup Camp: सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साँईं शाह मस्ताना जी महाराज के 133वें पावन अवतार दिवस पर शुक्रवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में एक नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच (Jan Kalyan Parmarthi Medical Checkup Camp) व रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में सैकड़ों डेरा अनुयायियों ने रक्तदान कर सार्इं जी के अवतार दिवस की खुशियां मनाई। Sirsa News

Shah Mastana Ji Maharaj:”सच्ची सरकार आ गई”