– 810 ने करवाई विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच
सरसा सच कहूँ/सुनील वर्मा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इलाही नारा लगाकर किया गया। शिविर के दौरान एलोपैथी व आयुर्वेदिक की सभी जनरल ओपीडी नि:शुल्क रही। एक दिवसीय जांच शिविर में एलोपैथिक हॉस्पिटल की ओर से 728 मरीजों की हृदयरोग, मधुमेह, ईएनटी सहित अन्य रोगों की जांच की गई। वहीं आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में 82 मरीजों का चैकअप किया गया। इसके अलावा पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में 97 यूनिट रक्तदान भी किया गया।
रविवार को शाह सतनाम जी अस्पताल में आयोजित हुए जनकल्याण परमार्थी जांच शिविर में डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पुनीत, डॉ.वेदिका इन्सां, डॉ. नरेंद्र कांसल, डॉ. संदीप भादू, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. दीपिका सिडाना, डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. गौरव गोयल, डॉ. अशोक इन्सां, डॉ. मन्नू सिंगला, डॉ. पंकज कंसोटिया, डॉ. विक्रम नैन, डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. साक्षी चौहान, डॉ. मोनिका नैन, डॉ. क्षितिज मैहता, डॉ. विनिता मैहता के अलावा आयुर्वेद के डॉ. अजय गोपलानी, डॉ. मीना गोपलानी ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान एलोपैथी होस्पिटल में 728 मरीजों की जांच की गई। जिनमें 410 महिलाएं व 318 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा आयुवेर्दा होस्पिटल में 40 महिलाओं व 42 पुरुषों सहित 82 मरीजों का चैकअप किया गया। वहीं पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में 97 रक्तदानियों द्वारा रक्तदान किया गया। जिनमें 14 महिला व 83 पुरुष शामिल थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।