रेलगाड़ी संख्या 03310 जम्मू तवी से धनबाद के लिए 10 अक्तूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा रविवार को चलेगी
जैतो (सच कहूँ न्यूज)। Jammu to Dhanbad Train: रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रेलगाड़ी संख्या 03309/03310 की फेरों में वृद्धि कि गई है। इन रेलगाड़ियों को साप्ताहिक के बदले सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है। रेलगाड़ी संख्या 03309 धनबाद से जम्मू तवी के लिये पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार के बीच चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 03310 जम्मू तवी से धनबाद के लिए 10 अक्तूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा रविवार को चलेगी। Indian Railways
मार्ग में यह स्पैशल रेलगाड़ी पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला छावनी, पानीपत, सोनीपत, पुरानी दिल्ली, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम,देहरी आनसोन, अनुग्रह नारायण रोड,गया,कोडरमा, हजारीबाग, पारसनाथ, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। Indian Railways
यह भी पढ़ें:– धूमधाम से शिकोहाबाद में निकाली गई भगवान राम की बारात